स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना सहित पाँच कॉमेडियनों को विकलांग व्यक्तियों का मजाक उड़ाने के लिए माफी मांगनी होगी। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यह निर्देश समय रैना और अन्य यूट्यूब चैनलों को दिया। कोर्ट ने उनको अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और यूट्यूब चैनलों पर साफ़ माफ़ी दिखाने का आदेश दिया है। अदालत ने कहा कि विकलांग लोगों का मजाक उड़ाने पर सोशल मीडिया के इंफ्लूएंसरों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।