सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पाकिस्तानी कलाकारों के लिए भारतीय वीजा पर प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया। इसकी मांग वाली याचिका को खारिज करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता को इतनी संकीर्ण सोच नहीं रखना चाहिए। याचिकाकर्ता ने बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।
पाक कलाकारों पर प्रतिबंध के लिए याचिका पर SC बोला- संकीर्ण सोच न रखें
- देश
- |
- 28 Nov, 2023
क्या कला या कलाकारों को सीमाओं में बांधा जा सकता है? जानिए, पाकिस्तान के कलाकारों पर भारत में काम देने पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा।

याचिकाकर्ता फ़ैज़ अनवर क़ुरैशी ने शुरुआत में बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था। इसने पिछले महीने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। अपनी याचिका में कुरैशी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पाकिस्तानी कलाकारों को काम देने वाले भारतीय नागरिकों या उनसे जुड़ी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए उचित आदेश देने का निर्देश देने की मांग की थी।