एनडीटीवी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने 16 अप्रैल की शाम पुलिस स्टेशन जहांगीरपुरी क्षेत्र में बिना अनुमति शोभा यात्रा निकालने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल दिल्ली प्रांत के आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया। वीएचपी के नेता प्रेम शर्मा को पूछताछ के लिए तलब किया है।  


पुलिस ने कहा कि हनुमान जयंती वाले दिन तीन जुलूस निकाले गए थे और पुलिस ने पहले दो को अनुमति दी थी। तीसरे जुलूस के दौरान हिंसा हुई, उस जुलूस की कोई अनुमति नहीं दी गई थी। पुलिस ने कहा कि जैसे ही जुलूस एक मस्जिद से गुजरा, धार्मिक मंत्रों की तेज आवाज अजान और नमाज पढ़ने वालों के साथ टकरा गई। जुलूस के सदस्य और मस्जिद में नमाज अदा करने वाले दो समूहों के बीच बहस के दौरान स्थिति बिगड़ गई।