लॉकडाउन के दौरान 67 फ़ीसदी लोगों का रोज़गार छिन गया है। अज़ीम प्रेम जी यूनिवर्सिटी के द्वारा सिविल सोसाइटी की 10 संस्थाओं के साथ किए गए सर्वे में यह जानकारी सामने आई है। सर्वे के मुताबिक़, शहरी क्षेत्र में 10 में से 8 लोगों को और गांवों में 10 में से 6 लोगों को रोज़गार खोना पड़ा है। सर्वे के दौरान 4 हज़ार लोगों से फ़ोन पर बातचीत की गई।