भारत ने रूस के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों और आर्थिक जरूरतों का हवाला देते हुए रूसी तेल खरीदने का बचाव किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ऊर्जा आयात पर निर्भर देश है और वह तेल को सबसे अच्छी कीमत पर खरीदता है ताकि लाखों गरीब भारतीयों को नुकसान न हो। हालाँकि, रॉयटर्स के सूत्रों के अनुसार, भारत के प्रमुख रिफाइनरों ने पिछले हफ्ते रूसी तेल की खरीद को रोक दिया था। हालाँकि, सरकार ने इस रिपोर्ट को खारिज किया है।
आर्थिक जानकारों का मानना है कि ट्रंप के टैरिफ से भारत की जीडीपी वृद्धि पर असर पड़ सकता है। इक्रा ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि के अनुमान को 6.5% से घटाकर 6.2% कर दिया है। नोमुरा जैसे ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि टैरिफ वृद्धि के लिए नकारात्मक हैं और भारत की जीडीपी में 0.2% की कमी आ सकती है। भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ के निदेशक अजय सहाय ने कहा कि नए टैरिफ़ से भारतीय सामानों की मांग प्रभावित होगी, जिससे निर्यातकों को क़ीमतें कम करनी पड़ सकती हैं।