जम्मू कश्मीर में बाहरी लोगों को मतदान का अधिकार देने के मुद्दे पर यहां के विपक्षी दल कोई रणनीति नहीं बना सके। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को सिर्फ यही कहा कि सभी विपक्षी दल नए कानून (जम्मू-कश्मीर में गैर-स्थानीय लोगों को मतदाताओं के रूप में शामिल करना) के खिलाफ हैं। इस मामले को अदालत में ले जाने पर विचार हो रहा है। वो सितंबर में देश के राष्ट्रीय विपक्षी दलों की बैठक इसी मुद्दे पर बुलाएंगे। हालांकि जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों को सोमवार को इस मुद्दे पर अपनी रणनीति बनानी थी लेकिन वे आंदोलन की कोई रणनीति नहीं बना सके।
बाहरी वोटरः J&K के दल रणनीति नहीं बना सके
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 29 Mar, 2025
जम्मू कश्मीर के विपक्षी दलों को बाहरी लोगों को वोट का हक देने के मुद्दे पर सोमवार को आंदोलन की अपनी रणनीति बनानी थी। लेकिन श्रीनगर में फारुख अब्दुल्ला के घर जमा हुए विपक्षी दलों के नेता कोई रणनीति नहीं बना सके।
