झारखंड में मिलकर सरकार चला रहे कांग्रेस और झामुमो के बीच राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारों के एलान के बाद खटपट होने की खबर है। सोमवार को राज्यसभा चुनाव के लिए झामुमो ने अपनी नेता महुआ माजी को उम्मीदवार बनाया है। इसे लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है।
राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस-झामुमो में खटपट?
- झारखंड
- |
- 31 May, 2022
राज्यसभा चुनाव में झामुमो ने किसे टिकट दिया है। उम्मीदवार के एलान के बाद क्या कांग्रेस और झामुमो के रिश्ते में किसी तरह की खटास आ गई है?

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महुआ माजी को उम्मीदवार बनाने का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और झामुमो के प्रमुख शिबू सोरेन से बातचीत के बाद ही लिया गया है।
लेकिन झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि महुआ माजी के नाम का एलान दिल्ली में हेमंत सोरेन और सोनिया गांधी के बीच जो बातचीत हुई थी उसके अनुसार नहीं है।