चुनाव में बीजेपी की इतनी धमाकेदार जीत कैसे हुई कि यह 2014 के आँकड़े को भी पार कर गई? क्या यह सिर्फ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे से संभव हो पाया या और कोई बड़ी वजह रही? पिछले पाँच साल से बीजेपी रणनीतिक स्तर पर भी तो काम कर रही थी। पार्टी के रणनीतिकार अमित शाह ने 2014 का चुनाव जीतने के बाद से ही इस पर काम शुरू कर दिया था। लोकसभा और इसके बाद के विधानसभाओं चुनावों की तैयारी और जीत के बाद कई लोगों ने तो उनको आज के ‘चाणक्य’ कहने लगे। तो अमित शाह की ऐसी कौन-सी रणनीति थी कि बीजेपी अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाई और कांग्रेस लगातार दूसरी बार धराशायी रही?