मध्य प्रदेश में 100 हाई टेक गो शालाएं बनाने जा रही कमलनाथ सरकार ने गायों के ‘संरक्षण और संवर्धन’ की दिशा में एक और ‘अहम क़दम’ आगे बढ़ाया है। कमलनाथ सरकार बेसहारा और दोहन के बाद मालिक द्वारा छोड़ दी जाने वाली गायों की बेहतर देखभाल के लिए अब गायों को गोद देने वाली है। इसके अलावा आप्रवासी भारतीय (एनआरआई) भी गायों को गोद ले सकेंगे।