देश में सबसे बड़ा गाय प्रेमी राजनेता कौन? इस ‘दौड़’ में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सबसे आगे निकलने की जुगत में हैं, यह बात हम नहीं कह रहे हैं। यह ‘सुगबुगाहट’ तो मध्य प्रदेश में गो संरक्षण और संवर्धन के लिए काम करने वालों के बीच है। मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी सरकार ने गाय को ‘बचाने’ के लिए हाल ही में कई ताबड़तोड़ फ़ैसले लिए हैं। इन फ़ैसलों में मध्य प्रदेश में 300 स्मार्ट गो शालाएँ खोलने का ताज़ा निर्णय भी शामिल है। गाय भारतीय राजनीति का बड़ा केन्द्र बिन्दु है, यही वजह है कि कमलनाथ और उनकी सरकार गो संवर्धन और गो संरक्षण से जुड़े ‘निर्णयों’ को लेकर इन दिनों ख़ासी चर्चाओं में है।