मध्य प्रदेश में पिछले दस-बारह दिनों से चल रहे ‘द ग्रेट पाॅलीटिकल ड्रामे’ का सोमवार को पटाक्षेप हो पायेगा? कमलनाथ सरकार बचेगी या जायेगी? फ्लोर टेस्ट हो भी पायेगा अथवा इसे स्पीकर टालने में सफल होंगे? क्या कमलनाथ सरकार की ढाल कोरोना वायरस बनेगा?
मध्य प्रदेश : आज फ़्लोर टेस्ट होगा या स्पीकर इसे टालने में होंगे कामयाब?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 16 Mar, 2020

मध्य प्रदेश में पिछले दस-बारह दिनों से चल रहे ‘द ग्रेट पाॅलीटिकल ड्रामे’ का सोमवार को पटाक्षेप हो पायेगा? कमलनाथ सरकार बचेगी या जायेगी?