मध्य प्रदेश में पिछले दस-बारह दिनों से चल रहे ‘द ग्रेट पाॅलीटिकल ड्रामे’ का सोमवार को पटाक्षेप हो पायेगा? कमलनाथ सरकार बचेगी या जायेगी? फ्लोर टेस्ट हो भी पायेगा अथवा इसे स्पीकर टालने में सफल होंगे? क्या कमलनाथ सरकार की ढाल कोरोना वायरस बनेगा?