मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पड़ोसी जिले नर्मदापुरम से फिर मॉब लिंचिंग की ख़बर आयी है। कथित गोकशी और दो गायों के मृत मिलने पर महाराष्ट्र के तीन युवकों को बेदम होने तक पीटा गया है। भीड़ द्वारा पिटाई में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मॉब लिंचिंगः दो गायों की मौत पर भीड़ ने युवक को पीटकर मार डाला
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 3 Aug, 2022

गो रक्षा के नाम पर युवक को पीट-पीटकर मारने वाले लोग कौन हैं? जानिए भीड़ ने मध्य प्रदेश के सिवनी में ट्रक से गायों को ले जा रहे तीन लोगों की पिटाई क्यों की।
घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात नर्मदापुरम (होशंगाबाद) ज़िले के सिवनी मालवा के नंदरवाड़ा गाँव में हुई है। हमले में जख्मी शेख लाला ने मीडिया को बताया कि वो अपने दो साथियों नाज़िर अहमद और मुश्ताक के साथ नंदरवाड़ा गाँव से मवेशी लेकर अमरावती (महाराष्ट्र) जा रहा था। नंदरवाड़ा से निकलने के बाद 8 किलोमीटर आगे बड़ाघर गांव में 60-70 लोगों की भीड़ ने घेरकर ट्रक को रोक लिया। छापामारी के अंदाज में पहले ट्रक की तलाशी ली गई। ट्रक में दो दर्जन से ज़्यादा मवेशी थे। इसमें 2 गायें मृत मिलने पर भीड़ भड़क गई।