loader

ग्वालियर में पीएम मोदी कांग्रेस का नाम बार-बार लेने से क्यों बचे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर दौरे के दरमियान सोमवार को ‘भूल सुधार’ की। मध्य प्रदेश को 19 हजार करोड़ रुपयों से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात देने के लिए पहुंचे मोदी ने अपने 28 मिनट के भाषण में दो बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लिया और कांग्रेस के नाम का उल्लेख महज एक बार किया। हालांकि नाम लिए बगैर कांग्रेस को उन्होंने जमकर कोसा।

मोदी का पिछले 6 महीने में मध्य प्रदेश का यह आठवां दौरा था। वे 5 अक्टूबर को फिर से मध्य प्रदेश आने वाले हैं। इस दिन वे जबलपुर और छतरपुर में ‘विकास कार्यों’ की आधारशिला एवं लोकार्पण के साथ ही चुनावी सभाएं भी लेंगे।

मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव निकट हैं। मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनावों की तारीखों का एलान अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में संभावित है। चुनावों की तारीखों की घोषणा होते ही चुनाव आचार संहिता लागू हो जाना है, लिहाजा इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव वाले सूबों में नित-नई परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर रहे हैं।

इसी क्रम में वे 2 अक्टूबर यानी सोमवार को ग्वालियर पहुंचे थे। ग्वालियर मेला ग्राउंड पर सभा मंच से रिमोट के जरिये उन्होंने 19 हजार 260 करोड़ रुपयों की लागत वाली परियोजनाओं का शिलन्यास एवं लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में करीब साढ़े ग्यारह हजार करोड़ की लागत वाली दिल्ली-वड़ोदरा एक्सप्रेस वे को भी उन्होंने राष्ट्र को समर्पित किया।

ताज़ा ख़बरें

‘जमकर ट्रोल हुए थे पीएम मोदी’

प्रधानमंत्री मोदी का पिछला मध्य प्रदेश दौरा 25 सितंबर को हुआ था। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर वे भोपाल आये थे।

मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी भोपाल के लिए लकी माने जाने वाले जम्बूरी मैदान पर आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं के महाकुंभ में दिए गए लंबे भाषण में मोदी ने एक भी मर्तबा राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम नहीं लिया था। मंच पर मौजूद रहे मध्य प्रदेश के अन्य नेताओं (अपने सहयोगी केन्द्रीय मंत्रियों) के नामों का उल्लेख भी नहीं किया था।

मोदी ने मध्य प्रदेश सरकार की एक भी जनोन्मुखी योजना अथवा गेमचैंजर के तौर पर प्रस्तुत की जा रही सीएम शिवराज की ‘लाड़ली बहना योजना’ तक का जिक्र नहीं किया था। मोदी का पूरा भाषण स्वयं पर केन्द्रित रहा था। अपने नौ सालों से ज्यादा के समय के कामों को सिलसिलेवार गिनाते हुए उन्होंने कांग्रेस को जमकर कोसा था। अपने पूरे भाषण में 44 बार कांग्रेस का नाम लिया था।

ग्वालियर में ‘तस्वीर’ उलट रही

प्रधानमंत्री मोदी के आज के ग्वालियर दौरे में तस्वीर कुछ इस तरह से ‘उलट’ रही कि उन्होंने अपने भाषण के आरंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का औपचारिक उल्लेख किया और भाषण के अंत में एक जगह स्वच्छता अभियान में मध्य प्रदेश के नंबर वन होने की बात मंच पर शिवराज सिंह द्वारा बताये जाने का जिक्र करते हुए कहा, ‘स्वच्छता दिवस को पूरा देश अंगीकार कर रहा है, लेकिन कांग्रेस (यहां भर कांग्रेस का नाम लिया) न तो इसकी बात कर रही है और न ही कार्यक्रम करती नज़र आयी।’

पीएम ने तंज कसते हुए भीड़ से सवाल किया, ‘ऐसे दल पर आप भरोसा करेंगे क्या?’

मध्य प्रदेश से और ख़बरें

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मध्य प्रदेश बीमारू राज्य था। डबल इंजन की सरकार ने बीड़ा उठाया। बीमारू से विकसित राज्यों की पांत में ला खड़ा किया।’ उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश आज देश के टॉप दस राज्यों की लिस्ट में शामिल है।’ मोदी ने कहा, ‘डबल इंजन की सरकार को एक बार फिर अवसर दीजिये, गारंटी देता हूं, मध्य प्रदेश को तीसरी पायदान पर ला खड़ा करेंगे।’

प्रधानमंत्री ने विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे और अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण करते हुए कहा, ‘ग्वालियर की मिट्टी ने इन्हें गढ़ा। यहां मिट्टी अपने आप में प्रेरणा देने वाली है। यहां से जो निकला, स्वयं को राष्ट्र के लिए खपा दिया।’

मोदी ने कहा, ‘हम जैसे करोड़ों भारतीयों को देश की आजादी की लड़ाई में योगदान देने का सौभाग्य नहीं मिला, लेकिन भारत को विकसित करने का काम हमारे कंधों आया। इस काम को मिशन के तौर पर आगे बढ़ा रहे हैं। ग्वालियर में 19 हजार करोड़ रुपयों के विकास कार्यों का शिलन्यास और लोकार्पण इसी मिशन का हिस्सा है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘एक साल में सरकारें जितना काम कर पाती हैं, हमने एक दिन में करके दिखाया।’ उन्होंने आगे जनता से मुखातिब होते हुए कहा, ‘शिलान्यास-लोकार्पणों का परदा हटने/हटाने के दौरान आप ताली बजाते-बजाते थक गए।' 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राज में कानून का राज नहीं था और ग्वालियर-चंबल अत्याचार का केन्द्र बन गए थे।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस का नाम लिए बिना यह भी कहा, ‘एमपी का विकास वो नहीं कर सकते, जिनके पास न तो कोई सोच है, और ना ही रोड-मेप है। इनका एक ही काम है। देश की प्रगति और योजनाओं को नफरत एवं हिकारत भरी नज़रों से देखना।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पूरी दुनिया भारत की प्रगति का यशोगान कर रही है। दुनिया के देशों को भारत में अपना भविष्य दिखता है। हिन्दुस्तान का डंका दुनिया भर में बज रहा है, लेकिन विकास विरोधियों को यह सब रास नहीं आ रहा है।’ मोदी ने कहा, ‘नौ सालों में भारतवर्ष दुनिया की 5वीं आर्थिक ताकत बन गया है। लेकिन असंतुष्ट, ये सिद्ध करने में जुटे हैं, ऐसा हुआ ही नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘मोदी ने गारंटी दी है कि आने वाले सालों में भारत आर्थिक मोर्चे पर दुनिया के टॉप 3 में होगा तो यकीन कीजिये होगा। मगर सत्ता के भूखे लोगों के पेट में दर्द हो रहा है।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘विकास विरोधी लोगों को देश ने 6 दशक दिए थे, लेकिन उन्होंने नहीं किया। नौ सालों में कितना काम हो सकता है, हमने करके दिखाया है।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘वे गरीबों की भावनाओं से खेलते थे और आज भी खेल रहे हैं। जाति के नाम पर लोगों को बांटते थे, आज भी बांट रहे हैं। आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे रहते थे, आज ज्यादा डूबे हैं। एक ही परिवार का गौरवगान करने में जुटे हैं। देश का गौरवगान उन्हें पसंद नहीं आता।’

सम्बंधित खबरें

ग्वालियर से राजस्थान पर निशाना

पीएम ने ग्वालियर की सभा में राजस्थान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘राजस्थान में सरेआम गले काटे जाते हैं। विकास विरोधी लोग जहां जाते हैं वहां तुष्टिकरण का बोलबाला होता है। क्राइम-करप्शन बढ़ता है। ऐसे तत्वों से सावधान रहना है।’ प्रधानमंत्री ने कहा, जिनको किसी ने नहीं पूछा, ‘उसे मोदी पूछता है-पूजता है।’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 19 हजार करोड़ रुपयों से ज्यादा की सौगातें मध्य प्रदेश को देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें