दिल्ली में जाँच नहीं हो पाई तो एक मरीज़ जाँच कराने भोपाल पहुँचा। लेकिन इलाज में इतनी देर हो गई थी कि मरीज़ की मौत हो गई। जाँच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद मध्य प्रदेश में हड़कंप मच गया और जहाँ-जहाँ मरीज़ गया था वहाँ लोगों में ख़ौफ़ है। कोविड-19 के इस रोगी को लेकर देश की राजधानी दिल्ली की दो बड़ी लापरवाहियों ने कई सारे सवाल खड़े कर दिये हैं। दिल्ली की ‘चूक’ से मध्य प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। लापरवाही और चूक की वजह से एक परिवार तो जार-जार हो गया है।
कोरोना: दिल्ली में जाँच नहीं हुई तो भोपाल पहुँचा मरीज़, मौत के बाद एमपी में हड़कंप
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 9 Jun, 2020

दिल्ली में जाँच नहीं हो पाई तो मरीज़ जाँच कराने भोपाल पहुँचा। लेकिन इतनी देर हो गई थी कि मरीज़ की मौत हो गई। जाँच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद मध्य प्रदेश में हड़कंप मच गया।
दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाले वीरेंद्र नेकिया शनिवार सुबह भोपाल एक्सप्रेस से भोपाल पहुँचे थे। एस-10 में उनका रिजर्वेशन हुआ था। भोपाल पहुँचने के बाद सबसे पहले वे शासकीय जयप्रकाश चिकित्सालय पहुँचे। यहाँ उनके कोरोना से जुड़े टेस्ट हुए। टेस्ट के बाद उन्हें हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया। सरकारी अस्पताल हमीदिया में रविवार तड़के उनकी मौत हो गई। रविवार दोपहर बाद आयी जाँच रिपोर्ट में सामने आया है कि वीरेंद्र ‘कोविड-19’ से ग्रस्त थे।