महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ाने जा रहे हैं। मुंबई में होने वाले बीएमसी चुनाव की शिंदे गुट ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी को देखते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई के दादर में शिवसेना भवन के सामने एक समानांतर भवन शुरू करने का फ़ैसला किया है। एकनाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता किरण पावसकर का कहना है कि इस दफ्तर को नया शिवसेना भवन का नाम नहीं दिया गया है बल्कि एक बड़ा ऑफिस खोला जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का सरकार काम कर सके।
मुंबई: शिवसेना भवन जैसा बड़ा दफ्तर खोलेंगे सीएम शिंदे
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 12 Aug, 2022

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई के दादर में शिवसेना भवन के सामने एक समानांतर भवन क्यों शुरू करने जा रहे हैं? जानिए इसके पीछे की वजह।
एकनाथ शिंदे पहले ही 40 विधायकों और 12 सांसदों के ज़रिये उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका दे चुके हैं और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना चुके हैं। कुछ दिन पहले एकनाथ शिंदे ने शिवसेना पार्टी पर अपना कब्जा ठोकते हुए चुनाव आयोग से शिवसेना के चुनाव चिह्न धनुष बाण की मांग की थी जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। ऐसी संभावना पहले जताई जा रही थी कि एकनाथ शिंदे शिवसेना भवन पर भी दावा ठोक देंगे लेकिन अभी तक उन्होंने भवन पर अपना दावा नहीं ठोका है। उल्टे एकनाथ शिंदे ने शिवसेना भवन के समानांतर एक बड़ा दफ्तर खोलने का ऐलान किया है।