महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ाने जा रहे हैं। मुंबई में होने वाले बीएमसी चुनाव की शिंदे गुट ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी को देखते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई के दादर में शिवसेना भवन के सामने एक समानांतर भवन शुरू करने का फ़ैसला किया है। एकनाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता किरण पावसकर का कहना है कि इस दफ्तर को नया शिवसेना भवन का नाम नहीं दिया गया है बल्कि एक बड़ा ऑफिस खोला जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का सरकार काम कर सके।