महाराष्ट्र के मराठवाड़ा , पश्चिम महाराष्ट्र और विदर्भ के एक बड़े हिस्से में आसमान से बारिश के तौर पर बरसी आफत ने लोगों के आंख का पानी सुखा दिया है तो दूसरी तरफ जमीन पर राज कर रहे सरकारी कारकून और नेताओं के कहर ने इस जख्म को और भी गहरा कर दिया है. लोगों का कहना है कि इस दोतरफा मार के बाद अब जिंदगी का हर एक दिन कई बरसों तक मर मर के गुजरेगा और लोग अब जिंदगी से ज्यादा मौत की दुआ मांग रहे हैं.
आसमानी आफत और सुल्तानी कहर ..महाराष्ट्र में दोनों से परेशान लोग
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 30 Sep, 2025
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा, पश्चिमी महाराष्ट्र और विदर्भ कभी बाढ़ तो कभी सूखे से परेशान है। हाल की भयंकर बारिश ने फसलों, घरों और पशुधन को नष्ट कर दिया है। सरकारी निष्क्रियता और नौकरशाही ने किसानों का संकट बढ़ा दिया है। वरिष्ठ पत्रकार संदीप सोनवलकर की रिपोर्टः

महाराष्ट्र में किसान बहुत बुरे दौर से गुज़र रहे हैं