मुंबई क्रूज़ ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के अफ़सर समीर वानखेड़े बड़ी मुसीबतों में फंसते दिखाई दे रहे हैं। एक ओर उनके ख़िलाफ़ महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने मोर्चा खोला हुआ है, वहीं दूसरी ओर मीडिया चैनलों पर भी उनसे जुड़ी तमाम ख़बरें आ रही हैं।
काज़ी बोले- मैंने कराया था समीर वानखेड़े का निकाह, वह मुसलिम थे
- महाराष्ट्र
- |
- 28 Oct, 2021
क्रूज़ ड्रग्स मामला अब बेहद दिलचस्प हो गया है। यह मामला ड्रग्स की जांच से शुरू होकर समीर वानखेड़े हिंदू हैं या मुसलिम, इस तक पहुंच गया है।

ख़बरिया चैनल ‘आज तक’ के मुताबिक़, उसने उन काज़ी साहब को खोज निकाला है, जिन्होंने समीर वानखेड़े का निकाह कराया था। काज़ी ने जो बातें समीर वानखेड़े को लेकर बताई हैं, वे साफ करती हैं कि वानखेड़े ज़रूर बहुत कुछ छिपा रहे हैं।
बता दें कि नवाब मलिक ने बुधवार सुबह एक निकाहनामा ट्वीट किया था। मलिक ने लिखा था कि यह समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना क़ुरैशी का निकाहनामा है और यह समीर की पहली शादी थी।