इस मामले के आगे बढ़ने के बाद उद्धव ठाकरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ़ोन करना पड़ा था। उसके बाद ही राज्यपाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर राज्य विधान परिषद की रिक्त सीटों के चुनाव कराने का अनुरोध किया था।
कंगना ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘कितने मुंह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे, तुम कुछ नहीं हो सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो।’
फ़िल्म अभिनेत्री ने कहा कि यह उनके साथ हुआ है और इसके कुछ मायने हैं। उन्होंने बीएमसी की कार्रवाई को क्रूरता और आतंक बताया।