किसान आंदोलन पर पॉप सिंगर रियाना (रिहाना) के ट्वीट के बाद भारतीय हस्तियों द्वारा ट्वीट किए जाने की महाराष्ट्र सरकार जाँच करेगी। कांग्रेस नेताओं ने इसकी जाँच की माँग की थी क्योंकि रियाना के ट्वीट के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मामला उछला और फिर सरकार के मंत्रियों ने उसके ख़िलाफ़ हैशटैग से अभियान चलाया। इस बीच फ़िल्म और खेल जगत की नामचीन हस्तियों ने एकजुटता प्रदर्शित करने वाले ट्वीट किये थे और उन हैशटैग का इस्तेमाल किया था।
तेंदुलकर, लता मंगेशकर, कोहली के ट्वीट की होगी जाँच
- महाराष्ट्र
- |
- 8 Feb, 2021
पॉप सिंगर रियाना (रिहाना) के ट्वीट के बाद भारतीय हस्तियों द्वारा ट्वीट किए जाने की महाराष्ट्र सरकार जाँच करेगी। कांग्रेस नेताओं ने इसकी जाँच की माँग की थी।

दिल्ली की सीमा पर किसान आंदोलन।
उन हस्तियों के ट्वीट को लेकर सवाल इसलिए उठे क्योंकि उन सब की भाषा एक जैसी थी और क़रीब-क़रीब सभी ट्वीट में कुछ शब्द भी समान थे। कुछ हस्तियों के एक-एक शब्द समान थे। इसी को लेकर कांग्रेस ने भी आरोप लगाए थे कि सरकार देश की इन हस्तियों से ट्वीट करवाकर किसान आंदोलन को कमजोर करना चाहती है।