महाराष्ट्र के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया। पीटीआई के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल रमेश बैस को इन 40 विधायकों के नामों का उल्लेख करते हुए एक सूची सौंपी है। उन्होंने बताया कि पवार ने पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न के लिए चुनाव आयोग (ईसी) से भी संपर्क किया है। एनसीपी के पास कुल मिलाकर 53 विधायक हैं।