महाराष्ट्र के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया। पीटीआई के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल रमेश बैस को इन 40 विधायकों के नामों का उल्लेख करते हुए एक सूची सौंपी है। उन्होंने बताया कि पवार ने पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न के लिए चुनाव आयोग (ईसी) से भी संपर्क किया है। एनसीपी के पास कुल मिलाकर 53 विधायक हैं।
एनसीपी बंटीः 40 विधायकों को लेकर परस्पर विरोधी दावे, स्पीकर, चुनाव आयोग से संपर्क
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
एनसीपी नेता और अब महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम अजित पवार ने 40 एनसीपी विधायकों के समर्थन का दावा किया है। उन्होंने आज राज्यपाल को एक सूची भी दी है लेकिन मीडिया के सामने उनकी परेड नहीं कराई। अजित पवार ने चुनाव आयोग से भी संपर्क साधा है। दूसरी तरफ एनसीपी ने सिर्फ 9 विधायकों पर अयोग्यता की मांग करते हुए विधानसभा स्पीकर को याचिका दी है। जानिए ताजा घटनाक्रमः
