महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला केस मिलने की पुष्टि होने पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने तीसरी लहर से बचने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
वह डोंबिवली की जिस इमारत में रह रहा है, उस इमारत में रह रहे लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। जिन जिन लोगों के संपर्क में यह व्यक्ति आया था उन सभी का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है और उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।