पांच राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के भीतर फिर से उथल-पुथल का माहौल है। हालांकि कांग्रेस हाईकमान ने असंतुष्ट नेताओं के गुट G-23 से बातचीत कर सुलह की कोशिशें तेज की हैं। लेकिन पार्टी के सामने बड़ा संकट राज्यों में मिल रही हार और क्षेत्रीय दलों से मिल रही चुनौती है।
हार के लिए सिर्फ नेतृत्व जिम्मेदार नहीं, आलोचना से नहीं निकलेगा हल: चौधरी
- राजनीति
- |
- 22 Mar, 2022
लगातार मिल रही चुनावी हार के बाद कांग्रेस के सामने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा हो गया है। पार्टी को अपने नेताओं की बयानबाज़ी के अलावा क्षेत्रीय दलों की चुनौती से भी निपटना है।

ऐसे ही तमाम मसलों पर लोकसभा में कांग्रेस के संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत की।
इस सवाल के जवाब में कि G-23 गुट के नेताओं ने सामूहिक व समावेशी नेतृत्व की बात कही है, चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पहले दिन से समावेशी और सामूहिक नेतृत्व वाले मॉडल का पालन कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी लगातार आंतरिक चुनाव करा रही है और कोई भी इसमें भाग ले सकता है।