पांच राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के भीतर फिर से उथल-पुथल का माहौल है। हालांकि कांग्रेस हाईकमान ने असंतुष्ट नेताओं के गुट G-23 से बातचीत कर सुलह की कोशिशें तेज की हैं। लेकिन पार्टी के सामने बड़ा संकट राज्यों में मिल रही हार और क्षेत्रीय दलों से मिल रही चुनौती है।