बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर ऐसा ट्वीट किया है जो पार्टी नेतृत्व को नागवार गुजर सकता है। वरुण ने ट्वीट कर कहा है कि रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है।
रात में कर्फ्यू, दिन में रैलियां, यह बात समझ से परे: वरुण गांधी
- राजनीति
- |
- 27 Dec, 2021
वरुण गांधी बीते कुछ महीनों से कटाक्ष करते रहे हैं और उनका यह रवैया निश्चित रूप से बीजेपी नेतृत्व को रास नहीं आया है।

यह बताना होगा कि ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू का एलान किया गया है।
इसके अलावा भी कई राज्यों में तमाम तरह के कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दलों की बड़ी-बड़ी रैलियां हो रही हैं। बीजेपी के नेता भी कई चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।