लंबे दौर की बातचीत के बाद, कांग्रेस और AAP ने चंडीगढ़ में मेयर चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला किया है। दोनों दलों में समझौते के तहत आम आदमी पार्टी के हिस्से में चंडीगढ़ मेयर प्रत्याशी की सीट आई है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन बंसल ने सोमवार को घोषणा की कि कांग्रेस वरिष्ठ उप महापौर और उप महापौर पदों के लिए अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। इंडिया गठबंधन के नजरिए से इसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।