केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी सरकार के टॉप लीडरशिप पर अप्रत्यक्ष ढंग से जबरदस्त हमला किया है। उन्होंने सत्ता, धन और ज्ञान के अहंकार के खिलाफ कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि जो लोग शक्ति, धन, ज्ञान या सुंदरता प्राप्त करते हैं वे अक्सर अहंकारी हो जाते हैं। नागपुर में शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को संबोधित करते हुए गडकरी ने नेतृत्व और सम्मान के महत्व पर जोर दिया। उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में नेतृत्व को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं और कटाक्ष जन्म दिए हैं। इसे आरएसएस के हमले का ही विस्तार माना जा रहा है।
गडकरी की अपने टॉप लीडरों को चेतावनी, आरएसएस के हमले का अगला चरण?
- राजनीति
- |
- |
- 13 Jul, 2025
Gadkari warns top leadership:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी सरकार और पार्टी की टॉप लीडरशिप को चेतावनी दी है। इसने बीजेपी के अंदर फिर बहस छेड़ दी है। क्या यह आरएसएस प्रमुख के हमले का अगला चरण है।

नितिन गडकरी