जून में 57 सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस किन नेताओं को उच्च सदन में भेजेगी, इसे लेकर पार्टी के भीतर जोड़-तोड़ तेज हो गई है। हाल में हुए पांच राज्यों के चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस की ताकत हालांकि बेहद कम हो गई है और 57 सीटों में से वह राज्यसभा की 8 सीटें जीत सकती है।
राज्यसभा चुनाव: कई दावेदार, किसे टिकट देगी कांग्रेस?
- राजनीति
- |
- 23 May, 2022
कांग्रेस को युवाओं और बुजुर्ग नेताओं के बीच तालमेल बनाते हुए उम्मीदवारों का चयन करना होगा वरना विद्रोह बढ़ सकता है।

जबकि अन्य विपक्षी दलों में से डीएमके 3, शिवसेना और एनसीपी भी अपने एक-एक नेता को राज्यसभा भेज सकते हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस राजस्थान में दो, छत्तीसगढ़ में दो व कर्नाटक, हरियाणा, तमिलनाडु महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से एक-एक सीट जीत सकती है।