तमिलनाडु की राजनीति में शशिकला की वापसी होने जा रही है। एआईएडीएमके की थेनी जिला यूनिट ने अपनी बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर शशिकला और टीटीवी दिनाकरण की वापसी की मांग रख दी है। तमिलनाडु में एआईएडीएमके की राजनीति में यह सब अचानक नहीं हुआ। इसका रास्ता काफी दिनों से बनाया जा रहा था।
समझा जाता है कि बहुत रणनीतिक ढंग से एक जिला यूनिट से यह प्रस्ताव पारित कराया गया। यह तथ्य महत्वपूर्ण है कि थेनी जिला यूनिट ने अपनी जिस बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया, उसमें पार्टी के कोऑर्डिनेटर और पूर्व सीएम पनीरसेल्वम मौजूद थे। एआईएडीएमके से जब शशिकला की रुखसती हुई थी तो उस समय वो पार्टी की महासचिव थीं। दिनाकरण उनके भतीजे हैं।
तमिलनाडु की राजनीति में हलचल, एआईएडीएमके में लौट रही हैं शशिकला
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
तमिलनाडु की राजनीति दिलचस्प होने जा रही है। शशिकला फिर से सक्रिय होने जा रही हैं। एआईएडीएमके में उन्हें वापस लाने का रास्ता साफ हो गया है। पनीरसेल्वम गुट से उनका समझौता हो गया है।
