इंडिया गठबंधन के सांसदों ने वोट चोरी और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद करने के लिए, गठबंधन के सांसद 11 अगस्त, सोमवार को संसद भवन परिसर से चुनाव आयोग के कार्यालय तक मार्च करने की योजना बना रहे हैं। इस मार्च का नेतृत्व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी करेंगे, और इसमें विभिन्न विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर्स भी शामिल होंगे।
वोट चोरीः विपक्ष का कल संसद से चुनाव आयोग तक मार्च, राहुल गांधी करेंगे नेतृत्व
- राजनीति
- |
- |
- 10 Aug, 2025
Bihar SIR INDIA Protest: बिहार की मतदाता सूची में कथित "वोट चोरी" के विरोध में इंडिया गठबंधन के सांसद 11 अप्रैल को संसद भवन से चुनाव आयोग तक मार्च करेंगे। राहुल गांधी ने जब से वोट चोरी के सबूत दिए हैं, उसके बाद से विरोध तेज हो गया है।

वोट चोरी के खिलाफ सांसदों का विरोध लगातार जारी है। यह फाइल फोटो संसद परिसर का है।