चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनने वाली आम आदमी पार्टी को इस बात का डर है कि उसके पार्षद टूटकर दूसरे दलों के साथ जा सकते हैं। इसीलिए जीत के बाद केजरीवाल चंडीगढ़ पहुंचे और उन्होंने विजय जुलूस निकाला। इस दौरान उन्होंने पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदों को इस बात की शपथ दिलाई कि वे पार्टी से गद्दारी नहीं करेंगे।