मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का झगड़ा कांग्रेस आलाकमान के लिए सिरदर्द बन गया है। आलाकमान जानता है कि इस घमासान का जड़ से ख़ात्मा नहीं किया गया तो यह राज्य की सत्ता से उसकी विदाई करा देगा। कांग्रेस नेताओं के बाग़ी गुट G-23 की ओर से दी जा रही चुनौती से भी आलाकमान जूझ रहा है और इस गुट के द्वारा उठाई गई स्थायी अध्यक्ष और आंतरिक चुनाव की मांग के बीच 24 जून को एआईसीसी की बैठक बुलाई गई है।