पंजाब के किसानों के आंदोलन में बुधवार को पंजाब के एक युवा किसान की मौत का मामला अब हाईकोर्ट चला गया है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल कर 22 वर्षीय इस युवा किसान की मौत की न्यायिक जांच की मांग की गई है। इसको लेकर गुरुवार को एक वकील ने हाईकोर्ट में आवेदन दिया है।
कानून से जुड़ी खबरें देने वाली वेबसाइट लाइव लॉ की एक रिपोर्ट के मुताबिक वकील हरिंदर पाल सिंह ने इसको लेकर आवेदन दायर किया है।उन्होंने इसमें इस घटना की जांच सेवानिवृत जज से कराने की मांग की है।