पंजाब और हरियाणा के बीच भाखड़ा-नंगल डैम के पानी के बंटवारे को लेकर चल रहा विवाद अब और गहरा उठा है। केंद्र सरकार के नंगल डैम पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की तैनाती के फैसले ने इस मुद्दे को नया आयाम दे दिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस कदम का कड़ा विरोध किया है, इसे पंजाब के हितों पर हमला और अनावश्यक आर्थिक बोझ करार दिया है।