खेती से जुड़े तीनों क़ानूनों में कई कमियाँ हैं जिसके चलते बड़े व्यापारी उनका दुरुपयोग कर सकते हैं। किसान से बकाए की वसूली रेवेन्यू की तरह करने की व्यवस्था के कारण किसान को जेल में भी भेजा जा सकता है। बता रहे हैं क़ानून विशेषज्ञ शैलेंद्र यादव।
शैलेश कुमार न्यूज़ नेशन के सीईओ एवं प्रधान संपादक रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने देश के पहले चौबीस घंटा न्यूज़ चैनल - ज़ी न्यूज़ - के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीवी टुडे में एग्ज़िक्युटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने आजतक



























