कर्नल वैभव की मौत के लिए इजराइल की निन्दा सरकार ने जरूरी नहीं समझी
भारतीय सेना से रिटायर कर्नल वैभव अनिल काले ग़ज़ा के राफा इलाके में सोमवार को इजराइली हमले में मारे गए। वो यूएन की तरफ से यूएन के वाहन में राफा गए थे, ताकि वहां फिलिस्तीनी लोगों की मदद की जा सके। भारत सरकार ने कर्नल काले की मौत पर शोक तो जताया, पार्थिव शरीर भारत लाने में मदद की बात भी कही लेकिन मोदी सरकार ने इजराइल की निन्दा नहीं की। राफा में इजराइल की बमबारी से अब तक काफी तबाही हो चुकी है। ग़ज़ा को तबाह करने के बाद इजराइल अब राफा को तबाह कर रहा है। जानिए पूरा मामला।