इमरान खान आज कभी भी हो सकते हैं अरेस्ट, रैली करके ताकत दिखाई
पाकिस्तान में जब-जब इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिश हुई, वो बड़ी रैली करके जवाब देते हैं। अब दो-दो अदालतों ने इमरान की गिरफ्तारी का गैर जमानती वॉरंट जारी किया है। इस्लामाबाद पुलिस लाहौर पहुंच चुकी है, इमरान कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं। इसी बीच उन्होंने कल रविवार को लाहौर में फिर रैली कर दी। विदेशी मीडिया ने इमरान को पाकिस्तान का सबसे लोकप्रिय नेता कहा है।