अडानी मसले पर दो महीने में जांच पूरी करे सेबी: SC
समिति के सदस्यों के रूप में ओपी भट, रिटायर्ड जस्टिस जेपी देवदत्त, नंदन नीलाकेनी, केवी कामथ, सोमशेखरन सुंदरेसन शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस न्यायमूर्ति एएम सप्रे इस समिति के अध्यक्ष होंगे।