बीजेपी ने उन्नाव बलात्कार कांड के अभियुक्त कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निकाल दिया है। विपक्षी राजनीतिक दलों और मीडिया के लगातार बढ़ते दबाव के कारण आख़िरकार बीजेपी को सेंगर के ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी ही पड़ी। बता दें कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर बीजेपी यह साफ़ नहीं कर पा रही थी कि उनके ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई की गई है। सेंगर को लेकर आ रहे पार्टी नेताओं के बयानों में भारी अंतर था।