लखीमपुर खीरी कांड और दूसरे कुछ मुद्दों पर बीजेपी और उसकी सरकार पर लगातार हमले करने वाले बीजेपी के ही सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर पार्टी को निशाने पर लिया है। इस बार बेरोज़गारी और नियुक्ति परीक्षा में घपले के मुद्दे को उठा कर उन्होंने सवाल किया है कि युवा आखिर कब तक सब्र रखे।
अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया वरुण ने, पूछा, युवा कब तक सब्र करे?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 2 Dec, 2021
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर बीजेपी सरकार को ही निशाने पर लिया है। क्या है वजह? वे आखिर चाहते क्या हैं?

वरुण गांधी ने गुरुवार को ट्वीट किया, "पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौक़ा आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो। रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतज़ार में हैं। सेना में भर्ती का भी वही हाल है। आख़िर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान?''