मेरठ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हो गई है जबकि शनिवार तक यह आंकड़ा 5 था। ये सारे लोग एक ही व्यक्ति से संक्रमित हुए हैं। यह व्यक्ति महाराष्ट्र से मेरठ में अपनी ससुराल आया था। यह आंकड़ा अभी काफी बढ़ सकता है क्योंकि इस व्यक्ति के संपर्क में आये 25 चिन्हित लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
कोरोना: मेरठ में तेज़ी से फैल रहा वायरस, एक ही व्यक्ति से 13 लोग संक्रमित
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 30 Mar, 2020

मेरठ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हो गई है। यह आंकड़ा अभी काफी बढ़ सकता है क्योंकि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये 25 चिन्हित लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजकुमार के मुताबिक़ संक्रमित लोगों के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित करने का काम युद्धस्तर पर जारी है और पांच इलाक़ों की नाकेबंदी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इन इलाक़ों से किसी को भी बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा।