शिवपाल यादल के ठीक बगल लाल टोपी लगाए खड़े हुए गुड्डू जमाली।
उन्होंने 2014 और 2022 के लोकसभा उपचुनावों में क्रमशः सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और पार्टी नेता धर्मेंद्र यादव को आज़मगढ़ से चुनौती दी थी। 2022 के उपचुनाव में, जमाली को आजमगढ़ क्षेत्र से 2,66,210 वोट मिले, जो जाहिरा तौर पर मुस्लिम मतदाताओं के कारण था। बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ 3.12 लाख वोट के साथ चुनाव जीते, जबकि एसपी के धर्मेंद्र यादव को 3.04 लाख वोट मिले।