संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद महानगरों से अपने गांवों की ओर लौट रहे दिहाड़ी मजदूरों पर ज्यादती करने वाले उत्तर प्रदेश के बदायूं के पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की गई है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें कुछ मजदूरों को बदायूं में मौजूद पुलिसकर्मी ने नीचे बैठकर घिसट-घिसट कर आगे बढ़ने के लिये कहा था। वीडियो वायरल होते ही पुलिसकर्मी के साथ ही यूपी पुलिस की जमकर आलोचना हुई थी। ये लड़के ग्वालियर से पैदल आ रहे थे और दिन की तेज धूप में लगातार चलते हुए अपने घर पहुंचना चाहते थे।
कोरोना: मजदूरों पर जुल्म ढाने वाले पुलिसकर्मी को नौकरी से हटाया, जांच के आदेश
- उत्तर प्रदेश
- |
- 27 Mar, 2020
संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद महानगरों से अपने गांवों की ओर लौट रहे दिहाड़ी मजदूरों पर ज्यादती करने वाले उत्तर प्रदेश के बदायूं के एक पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की गई है।
