प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान की वीरभूमि में जन्मीं मीराबाई जी ने भक्ति और अध्यात्म की अमृत धारा बहाकर पूरे भारतवर्ष की चेतना को सींचा और जागृत किया है। वह गुरुवार 23 नवंबर को संत मीराबाई जन्मोत्सव में हिस्सा लेने के लिए यूपी के मथुरा पहुँचे थे। कार्यक्रम का आयोजन संत मीराबाई की 525वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। वह इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए। यह कार्यक्रम संत मीराबाई की स्मृति में साल भर चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत का भी प्रतीक है।