क्या वास्तव में उन्नाव रेप पीड़िता की कार को जानबूझकर टक्कर मारी गई? क्या इसके पीछे कोई गहरी साज़िश है? क्योंकि पीड़िता के साथ घटना वाले दिन कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था और अब उसकी कार को टक्कर मारने वाले ट्रक के बारे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। अंग्रेजी अख़बार ‘द टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ के मुताबिक़, सीसीटीवी फ़ुटेज से पता चला है कि जब यह ट्रक रायबरेली के लालगंज इलाक़े में एक टोल प्लाज़ा से गुजर रहा था तो इसकी नंबर प्लेट पूरी तरह साफ़ थी। बता दें कि पीड़िता की गाड़ी को टक्कर मारने के दौरान ट्रक की नंबर प्लेट पर ग्रीस पुती हुई थी और तभी से यह आशंका जताई जा रही थी कि यह दुर्घटना जानबूझकर की गई है।