योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री. उत्तर प्रदेश।
योगी सरकार के मंत्रियों से लेकर बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी तक विधानसभा वार प्रचार में जुटे हैं। इसके उलट विपक्ष में चुनाव को लेकर कहीं कोई उत्साह नजर नहीं आ रहा है।
मतदान होने में महज चार दिन बचे हैं लेकिन विपक्ष का कोई अता-पता नहीं है। प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव उपचुनाव के प्रचार में कहीं निकलते तक नहीं हैं।
जिन सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है, उनमें - जलालपुर, प्रतापगढ़, रामपुर, लखनऊ कैंट, गंगोह, मणिकपुर, बलहा (एससी), इगलास (एससी), जैदपुर (एससी), गोविंदनगर और घोसी की सीटें शामिल हैं। चुनाव नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे।