योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र और राम नवमी उत्सव के नौ दिनों में देवी दुर्गा के मंदिरों और शक्तिपीठों में भव्य धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करें।
यूपी के हर डीएम को नवरात्र इवेंट कराने का आदेश
- उत्तर प्रदेश
- |
- 14 Mar, 2023
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संस्कृति विभाग द्वारा 10 मार्च जारी किए गये नौ सूत्रीय निर्देशों में सभी कमिश्नरों और जिलाधिकारियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के बारे में निर्देश दिया गया है। जिला अधिकारियों को इस संबंध में 21 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गये हैं।
