दिल्ली में एक नाट्य समारोह चल रहा है- `पंचानन पाठक स्मृति सप्ताहांत हास्य नाटक समारोह’। ये सन् 2003 से लगातार हो रहा है। हालांकि शुरुआती बरसों में इसमें सिर्फ हास्य नाटक नहीं होते थे। कई तरह के नाटक होते थे। लेकिन पिछले कई बरसों से ये सिर्फ हास्य नाटकों का समारोह हो गया है। इस बार ये एक सितंबर से एलटीजी सभागार में शुरू हुआ और दो अक्टूबर तक चलेगा। कुछ नाटक श्रीराम सेंटर में भी होंगे। चूंकि ये पिछले कई बरसों से लगातार हो रहा है इसलिए नाटक प्रेमियों के दिल में इस समारोह की स्थायी जगह बन गई है। दिल्ली वासी इंतजार करते हैं कि कब ये समारोह होगा। दिल्ली में हास्य नाटकों और निर्देशकों के लिए एक बड़ा मंच भी तैयार कर दिया है।
एक विलक्षण रंगगुरु पंचानन पाठक की याद में होनेवाला एक समारोह
- विविध
- |
- |
- 7 Sep, 2024

पंचानन पाठक उन लोगों में हैं जिन्होंने आधुनिक रंगकर्म को, खासकर इलाहाबाद और दिल्ली में, प्रगतिशील चेतना से लैस किया। पढ़िए, उनकी याद में होने वाले समारोह के बारे में।
पर सबसे पहले तो उन सवालों के जवाब जो लोगों के मन में स्वाभाविक रूप से उठेंगे। एक तो ये कि पंचानन पाठक कौन थे और दूसरा ये कि इस समारोह को किसने शुरू किया?