‘OBC वोटर हटाओ वरना…’ धमकी ने ले ली BLO की जान
- वीडियो
- |
- 26 Nov, 2025

SIR प्रक्रिया के दौरान यूपी समेत कई राज्यों में लगातार बढ़ रही BLO की मौतों ने प्रशासनिक सिस्टम को कटघरे में खड़ा कर दिया है। गोंडा के विपिन यादव और बरेली के सर्वेश गंगवार जैसे मामलों में परिवारों का आरोप है कि उन पर OBC, दलित और वंचित वोटरों के नाम हटाने का भारी दबाव था।

























