‘अब जाति का ज़िक्र नहीं’! योगी सरकार का बड़ा खेल!
- वीडियो
- |
- 22 Sep, 2025
योगी सरकार का यूपी में एफआईआर, पुलिस रिकॉर्ड और सार्वजनिक जगहों से जाति का जिक्र हटाने का फैसला क्या वाकई समानता की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है या फिर यह एक नया सियासी दांव? क्या यह फैसला राहुल गांधी और अखिलेश यादव की 'पीडीए' (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की राजनीति के डर से लिया गया है? क्या इससे आने वाले समय में बड़ा राजनीतिक हंगामा होगा?