ये मोदी का मास्टरस्ट्रोक मानें या सिर्फ जुमला?
- वीडियो
- |
- 19 Sep, 2023

जिस तरह से महिला आरक्षण बिल संसद में पेश किया गया है उससे मोदी की वोट की राजनीति की शैली की बू आती है। यह बाद में सोचा गया और एक हताश कदम था, यह तब दिखाई देने लगा जब अचानक एक विशेष सत्र की घोषणा की गई। इसके अलावा, अगर इस मुद्दे के पीछे कोई ईमानदारी होती, तो मनमोहन सिंह सरकार के दिनों में राज्यसभा द्वारा पारित पहले के विधेयक को पुनर्जीवित किया जा सकता था।





















.jpg&w=3840&q=75)






