ममता ने तमाम आंकड़ों को गिनाते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र में भारत की विकास दर 4.05 जबकि बंगाल में यह 4.74 फीसदी है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बंगाल ग़रीबी हटाने में नंबर एक है और यहां पिछले 10 साल से दंगे नहीं हुए हैं। हमने बंगाल में 1 करोड़ से ज़्यादा नौकरियां दी हैं।’
बीजेपी अगले साल अप्रैल-मई में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर जोरदार चुनावी माहौल बनाने में जुटी हुई है। 294 सीटों वाली बंगाल विधानसभा में पार्टी ने 200 से ज़्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।